Surprise Me!

बारिश के कारण गिरी दीवार और छत, दिहाड़ी मज़दूर हुआ बेघर

2020-07-13 3 Dailymotion

<p>उसके पास छत तो पहले से ही नहीं थी एक दीवार पर अपना छप्पर डालकर गुजारा कर रहा था। वह दीवार आज बारिश के कारण गिर गई। दिहाड़ी मजदूर रविंद्र सिंह कठेरिया पुत्र राजबहादुर कठेरिया निवासी बहादुरपुर ऊंचा तथा उसके 6 पुत्र हैं। उपासना 22 साल, अंजलि 17 साल, शिवम 16 साल अजय 15, गौतम 13 साल, विजय 9 साल, ये सभी लोग अपने छप्पर के नीचे बैठे थे तभी दिवार हिलने की आवाज आने से बाहर निकल आए। हादसा होने से बचा। प्रशासन से यही गुहार लगाई कि इनकी मदद करें और आर्थिक मदद दिलाई जाए। शासन से गुजारिश की है कि हमें जल्द से जल्द आर्थिक मदद या मकान, रहने की जगह मुहैया कराई जाए। </p>

Buy Now on CodeCanyon