Surprise Me!

'श्रीराम' पर ओली के बयान से भड़के अयोध्या के संत, कहा- माफी मांगें नेपाल के PM

2020-07-14 830 Dailymotion

/ayodhya-saints-angry-over-nepal-pm-kp-sharma-oli-statement-on-lord-shri-ram<br /><br />अयोध्या। विवादित नक्शे में भारत की जमीन को अपना बता चुके नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने भगवान राम और उनकी जन्मभूमि पर अपना दावा जताया है। उन्होंने कहा है कि भारत की अयोध्या नकली है और असली अयोध्या नेपाल में है। साथ ही भगवान राम को नेपाली कहा है। ओली के इस बयान का अयोध्या के संतों ने कड़ा विरोध जताया है। साधु-संतों का कहना है कि चीन के उकसावे पर नेपाल इस तरह की बयानबाजी कर रहा है। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने नेपाल के प्रधानमंत्री से माफी मांगने के लिए कहा है। साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि नेपाल के पीएम ओली से कहें कि वह माफी मांगे।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon