Surprise Me!

Janmat Awaaz ,, राजस्थान के बयाना में दलित महिला वाल्मिकी समाज की सवर्णों द्वारा मारपीटकर,निर्वस्त्र कर गांव में गुमाया गिरफ्तारी की मांग लेकर(BS4)ने दिया ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम

2020-07-15 1 Dailymotion

बहुजन शोषित समाज संगठन(BS4) भारत ने आज मुख्यमंत्री <br />राजस्थान सरकार को जरिये एसडीएम ज्ञापन दिया। <br />ज्ञापन में लिखा है कि दलित महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने वाले अपराधियों को गिरफ्तारी की जाए <br /><br />राजस्थान के बयाना मे ब्राह्मण पिता पुत्र नन्नू पुत्र मोहनलाल व प्रवीण पुत्र नन्नू के द्वारा दलित महिला से मारपीट की फिर उसे निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया जिसकी एफआईआर 0502/20 बयाना पुलिस थाने में दर्ज भी की गई है। पुलिस ने अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।<br />रिपोर्ट दर्ज कराने पर पीडित परिवार को आरोपियों द्वारा धमकाया भी जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से उनका होंसला बुलंद हो रहा है। हमारा संगठन बीएसफोर इस जातिगत शोषण व अमानवीय कृत्य की निंदा करने के साथ साथ आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करता है।<br />ज्ञापन देने वालों में ........ मोजूद रहे।

Buy Now on CodeCanyon