Surprise Me!

हरदोई: भूमि विवाद में चचेरे भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

2020-07-15 17 Dailymotion

<p>हरदोई- रिश्तो का खूनी कत्ल - पूरा मामला हरदोई जनपद की शहाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा मगियावा का है। जहां पर एक भूमि विवाद के चलते चचेरे भाई ने भाई को ही टीम मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची शहाबाद कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। हरदोई में हुए खूनी रिश्तो के इस कत्ल से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों भाइयों में मामूली से जमीन को लेकर सुबह कुछ कहासुनी हुई। उसके बाद कहासुनी इतनी ही बढ़ गई कि एक भाई ने दूसरे भाई को ईद के प्रहार से मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद गांव के लोग दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में रिश्तो के कत्ल की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसपी अमित कुमार तथा एडिशनल एसपी कपिल देव सिंह ने गॉव पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा तथा जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश भी जारी किए। </p>

Buy Now on CodeCanyon