Surprise Me!

Pm ModI: युवा कौशल दिवस पर पीएम मोदी ने दिया युवाओं को स्किल मंत्र

2020-07-15 144 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्किल भारत मिशन को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने युवाओं को कहा कि स्किल में बदलाव करना जरूरी है. यही वक्त की मांग है. उन्होंने कहा, कोरोना के इस संकट ने World- Culture के साथ ही Nature of Job को भी बदलकर के रख दिया है. बदलती हुई नित्य नूतन टेक्नोलॉजि ने भी उस पर प्रभाव पैदा किया है. पीएम मोदी ने कहा, आद का दिन 21वीं सदी के युवाओं को समर्पित है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज स्किल सबसे बड़ी ताकत है. बदलते हुए तरीकों ने स्कील को बदल दिया है. आज हमारे युवा कई नई बातों को अपना रहे हैं.  <br />#PMmodi #Yuvakaushaldiwas #YouthSkillDay

Buy Now on CodeCanyon