Surprise Me!

शिवराज सरकार और सिंधिया पर फिर बरसे पटवारी, आरोप लगाते हुए पूछे कई सवाल

2020-07-15 203 Dailymotion

<p>कांग्रेस के जुझारू विधायक जीतू पटवारी ने एक बार फिर पत्रकार वार्ता के जरिए प्रदेश की शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए सवालिया निशान खड़े किए है। पटवारी का कहना है कि मप्र में कोविड बीमारी नम्बर 1 पर है वो लोग कहा है जो बोलते थे कि प्रधानमंत्री की सूझबूझ से कोरोना पर नियंत्रण है। मप्र में कई जिलों में वापस लॉक डाउन लगाने की नोबत आ रही है।व वही कोविड के बीच मे बीजेपी नेता चुनावी रैली कर रही हैं। जीतू पटवारी ने सिंधिया का नाम लिए बिना हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है। एक महाशय कोरोना को लेकर 90 दिन से घर पर थे। उन्हें इस बात का जबाब देना चाहिए कि किसानों के फसल के पैसे कब दिए जायेगें। वो बोल रहे है कि पिछली सरकार में भ्रस्टाचार था तो ये बताए कि महिला बाल विकास, परिवहन, शिक्षा विभाग में क्या भ्रस्टाचार हुआ है। जो मलाईदार विभाग बाटे गए है उन पर हमारा कार्यकर्ता नजर रखेगा।वही पटवारी ने चुनाव आयोग से अपील की है कि प्रदेश में जल्द से जल्द चुनाव करवाए। जिस दिन उपचुनाव के परिणाम आएंगे, उस दिन इस सरकार की विदाई हो जाएगी। पटवारी ने कहा कि जब से प्रदेश में बीजेपी सरकार वापस आई है तब से किसानों की आत्महत्या का दौर फिर से शुरू हो गया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon