Surprise Me!

रोडवेज अधिकारी कर्मचारियों के भी कराए जा रहे कोरोना टेस्ट

2020-07-15 17 Dailymotion

<p>कोरोना संक्रमण फैलने के कारण परिवहन निगम के अधिकारी और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। आईएसबीटी पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। कोरोना संक्रमण कम होने के बजाय दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। पुलिस प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शुरू से ही जागरूक कर रहे हैं फिर भी जनता नियमों का उल्लंघन कर मनमानी कर रही है। संक्रमण फैलने से परिवहन निगम के अधिकारी और कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। आईएसबीटी के प्रबंधक उदयवीर सिंह का कहना है कि संक्रमण को लेकर हर कर्मचारी की सैंपलिंग कराई जा रही है। बताया गया है कि लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को गंतव्य तक पहुंचाने में अधिकारियों के साथ चालक परिचालक ने काफी मेहनत की इस दौरान चालक परिचालकों को सुरक्षा के लिए आज से किसी भी तरह की सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई इसको लेकर कर्मचारियों का कहना था कि चालक परिचालकों का कोरोना टेस्ट कराना चाहिए। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल लेकर जांच के लिए भेज रही है। सैंपलिंग के बाद तीन दिन बाद रिपोर्ट आएगी। आईएसबीटी पर कोरोना टेस्ट कराने के लिए चालक परिचालकों के साथ अन्य कर्मचारियों की भीड़ लग गई। </p>

Buy Now on CodeCanyon