Surprise Me!

कोरोना संक्रमित स्वास्थ्यकर्मी ने वीडियो जारी कर स्वाथ्य विभाग की खोली पोल

2020-07-16 1,037 Dailymotion

कोरोना के संकटकाल में स्वास्थ्यकर्मियों को लोग भगवान का दर्जा दे रहे है जो अपनी परवाह न करके लोगों की जान बचाने का काम कर रहे हैं । बाराबंकी में लोगों की जान बचाते - बचाते एक स्वाथ्यकर्मी कोरोना का मरीज बन गया और जब वह लेवल 1 के अस्पताल में भर्ती हुआ तो वहाँ की व्यवस्था और अपने प्रति व्यवहार देख कर अस्पताल से एक वीडियो वायरल कर लचर स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़ा कर देता है जिससे अधिकारियों में हड़कम्प मच जाता है । इस वीडियो पर प्रशासन का पक्ष रखते हुए जिले के सीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी की अपेक्षाएं बढ़ी हुई है और इसी वजह से वह वीडियो जारी कर रहा है ।<br /><br /><br />बाराबंकी के L-1 के अस्पताल चन्द्रा हॉस्पिटल की सेवाओ का बखान जिले के हर अधिकारी की जुबान पर होता है मगर आज उसकी सेवाओ की उस वक्त पोल खुल गयी जब कोरोना संक्रमित हुए एक स्वास्थ्य कर्मी ने अस्पताल से वीडियो जारी कर यहाँ की व्यवस्थाओ पर गम्भीर सवाल खड़े कर दिए । देवा सीएचसी में कार्यरत एक वार्ड बॉय कोरोना के मरीजो की सेवा करते - करते खुद कोरोना संक्रमित हो गया और जिला प्रशासन ने उसे L 1 के हिन्द अस्पताल में भर्ती करवा दिया । इस अस्पताल की दुर्दशा देख कर इस स्वास्थ्यकर्मी ने एक वीडियो जारी कर यहाँ की स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं की पोल खोल दी । इस वीडियो में कोरोना संक्रमित वार्ड बॉय ने किसी प्रकार की सुविधा न होने का आरोप लगाया है और उसने यहाँ तक कहा कि दो दिन से वह भर्ती है उसे कोई देखने नही आया है । स्वास्थ्यकर्मी के आरोपो वाले इस वीडियो के बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया और इसकी सफाई देने खुद जिले के सीएमओ सामने आए ।

Buy Now on CodeCanyon