<br />6538 पदों पर होगी भर्तियां<br />31 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन<br />भारतीय डाक विभाग में हजारों पदों पर बंपर वैकेंसी निकली हैं। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भारतीय डाक विभाग में आवेदन करने का शानदार मौका है। पोस्ट ऑफिस में इस भर्ती के तहत मध्य प्रदेश पोस्टल सर्किल, राजस्थान पोस्टल सर्किल और जम्मू.कश्मीर पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों के कुल 6538 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आइए जानते हैं तीन राज्यों के डाक विभाग में निकली नौकरी से जुड़ी अहम जानकारी :<br /><br />किन राज्यों के पोस्टल सर्किल में निकली वैकेंसी<br />मध्य प्रदेश पोस्टल सर्किल में पदों की संख्या : 2 हजार 834<br />राजस्थान पोस्टल सर्किल में पदों की संख्या : 3 हजार 262<br />जम्मू कश्मीर पोस्टल सर्किल में पदों की संख्या : 442<br />ग्रामीण डाक सेवकों के कुल पदों की संख्या : 6 हजार 538<br />बता दें कि डाक विभाग के राजस्थान पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के 3 हजार 262 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 21 जुलाई 2020 है। वहीं, जम्मू.कश्मीर पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 05 अगस्त 2020 निर्धारित की गई है।