Surprise Me!

कानपुर शूट आउट में अमर दुबे का शादी का वीडियो हुआ वायरल

2020-07-16 155 Dailymotion

<p>8 पुलिसवालों की हत्या के आरोपी अमर दुबे की शादी में गैंगस्टर विकास दुबे के साथ चौबेपुर थाने के दरोगा केके शर्मा (बाएं से पहला) की तस्वीर वायरल। 29 जून को विकास दुबे के किलानुमे घर में हुई थी उसके गुर्गे अमर दुबे की शादी। आठ जुलाई की सुबह हमीरपुर में एसटीएफ ने अमर का एनकाउंटर कर दिया था। बिकरु गांव के प्रभारी केके शर्मा पर विकास को दबिश की सूचना देने का आरोप जेल से सुप्रीम कोर्ट में लगाई है याचिका। सुरक्षा की उठाई मांग। कानपुर शूटआउट के आरोपी विकास दुबे का नया वीडियो सामने आया है, जो उसके राइट हैंड अमर दुबे की 29 जून को हुई शादी का है। इसमें बीट प्रभारी दरोगा केके शर्मा भी दिख रहा है। वह वरमाला स्टेज पर विकास दुबे के साथ वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचा था। तभी विकास दुबे ने उसे अपनी तरफ खींचते हुए कहा कि, "डरो नहीं। नजदीक आ जाओ।" बता दें कि 10 जुलाई की सुबह विकास दुबे का कानपुर के भौंती में एनकाउंटर कर दिया गया था। जबकि अमर दुबे 9 जुलाई को हमीरपुर में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में ढेर हुआ था। दरोगा शर्मा पर विकास दुबे को दबिश की मुखबिरी करने का आरोप है। एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बिकरु गांव चौबेपुर थाना क्षेत्र में है। बीते दो जुलाई को बिकरु गांव में चौबेपुर के अलावा शिवराजपुर और बिठूर थाने की फोर्स लेकर सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने पहुंचे थे। लेकिन, विकास दुबे को दबिश की भनक पहले ही लग गई थी।</p>

Buy Now on CodeCanyon