Surprise Me!

सिस्टम में कमी के कारण पालघर जैसी घटनाएं होती हैं : राकेश जखेटिया

2020-07-16 15 Dailymotion

लॉकडाउन के दौरान पालघर में दो संतों की पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई. साधुओं की ये हत्या पुलिस के सामने की गई थी. अब जब CID जांच की दो चार्जशीट आई है तो उस पर सवाल भी उठ रहे हैं. 12 हजार पन्नों की चार्जशीट में CID का कहना है कि कत्ल के पीछे अफवाह थी. वहीं लोग कह रहे हैं कि अगर सच में संतों को उद्धव सरकार न्याय दिलाना चाहती है तो वह CBI जांच की शिफारिश क्यों नहीं करती. पब्लिक के मंच से दर्शक राकेश जखेटिया ने बताया कि सिस्टम की कमजोरी से घटना हुई. <br />#Palghar #PalgharMobLynching #CID #CIDNews #DeshKiBahas

Buy Now on CodeCanyon