<p>अमेठी, जिले के कोतवाली मुंशीगंज के अंतर्गत ग्रामसभा सोरांव के परभनपुर गांव में धनंजय पुत्र संतराम प्रजापति ने सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा करके छप्पर रखा और छप्पर के अंदर लकड़ी, भूसा आदि सब रख दिया, राजस्व टीम के मना करने के बाद भी जबरन कब्जा कर लिया और खुद ही जिलाधिकारी महोदय को ट्वीट के जरिए संज्ञान में लाया गया, संज्ञान में आते ही तत्काल राजस्व टीम हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर अवैध रखे हुए छप्पर को हटवा दिया। उसके बाद खुद ही कोतवाली मुंशीगंज में तहरीर दी गई कुछ लोग जबरन मारपीट पर उतारू हैं कोतवाली प्रभारी मनोज सोनकर पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर धनंजय पुत्र संतराम प्रजापति राजकुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय राम बहादुर सिंह गिरफ्तार कर लिया और कुछ लोग भागने में सफल हो गए कोतवाली मुंशीगंज द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।</p>