मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुना की घटना पर राहुल गांधी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "जब मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की सरकार थी तब अधिकारियों को प्रीपेड सिस्टम के तहत तैनात किया गया था। ऐसे अधिकारियों के समय समस्याएं थीं। जैसे ही हमें घटना का पता चला, कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ की सरकार के दौरान दोषियों को कभी नहीं पकड़ा गया,बल्कि उन्हें संरक्षण दिया गया। गुना में एक किसान के बच्चों और उसकी पत्नी के साथ पुलिस की मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद राज्य की शिवराज सरकार ने यह कार्यवाही की है।