Surprise Me!

पोस्ट ऑफिस में खोलें आरडी खाता

2020-07-17 8,529 Dailymotion

<br /> 50 रुपए रोजाना जोड़कर बनाएं 4.3 लाख रुपए<br />सरकार ने आसान किए नियम<br />31 जुलाई तक पैसे जमा करने की छूट<br /> कोरोना की महामारी के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ा है। इसे समझते हुए सरकार ने आरडी यानी रेकरिंग डिपॉजिट को लेकर आम लोगों को राहत देते हुए 31 जुलाई तक पैसे जमा करने की छूट दी है।<br />अगर आपने बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में रेकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी खाता खोला है तो आपके लिए ये खबर बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि सरकार ने इससे जुड़े नियमों में ढील देने का ऐलान किया है। अगर आसान शब्दों में कहें तो जिन लोगों ने पोस्‍ट ऑफिस यानी अपने पड़ोस वाले डाकघर में में रेकरिंग अकाउंट खोला है। वे अब मार्च, अप्रैल, मई और जून की किस्‍तें 31 जुलाई तक जमा कर सकते हैं। इसके लिए उनसे कोई अतिरिक्‍त शुल्‍क नहीं लिया जाएगा। यही नहीं, उन्‍हें डिफॉल्‍ट फीस का भी भुगतान नहीं करना होगा।

Buy Now on CodeCanyon