amar-dubey-s-wife-khushi-wedding-dance-video-goes-viral<br /><br />कानपुर। बिकरू गांव में हुए शूटआउट में जेल भेजी गई नवविवाहिता खुशी (अमर दुबे की पत्नी) की भूमिका है या नहीं इस मुद्दे पर असमंजस अभी बरकरार है। वहीं, इस मामले में कई ओर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में अमर और खुशी की शादी का एक वीडियो सामने आया है। जिसनें खुशी छोटे-छोटे भाइयों के बड़े भईया, आज बनेंगे किसी के सइयां गाने में झूमकर डांस करते हुए नजर आ रही है। वीडियो में खुशी के साथ प्रभात मिश्रा भी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। प्रभात को पुलिस ने 3 जुलाई की सुबह मुठभेड़ में मार गियारा था। वहीं, इस वीडियो में अमर दुबे भी नजर आ रहा है।<br /><br />