Surprise Me!

Video Meet App से Video Conferencing की होगी लाइव स्ट्रीमिंग

2020-07-18 1 Dailymotion

केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी मिनिस्ट्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एंड डवलपमेंट इनोवेशन चैलेंज के टॉप मोबाइल एप में शामिल 'वीडियोमीट एप' ने नया फीचर शुरू किया है। जयपुर की आईटी कंपनी डाटा इंजेनियस ग्लोबल के बनाए इस एप्लीकेशन से वेबिनार को फेसबुक और यूटयूब पर लाइव स्ट्रीमिंग किया जा सकता है। इससे उन्हें भी फायदा मिलेगा, जो बिना मीटिंग कोड के वेबिनार में हिस्सा लेना चाहते है। इसमें वेबिनार मीटिंग आयोजक सिर्फ एप पर स्पीकर्स को शामिल कर लाइव स्ट्रीमिंग से लाखों लोगों को जोड सकता है। इससे होस्ट करने वाले को अधिक व्यूज और शेयर मिलेंगे।

Buy Now on CodeCanyon