Surprise Me!

छोटे से विवाद को लेकर मां-बेटी डेढ़ महीने से घर से थीं लापता, सामने आया ये सच

2020-07-19 264 Dailymotion

छोटे से विवाद को लेकर मां-बेटी डेढ़ महीने से घर से थीं लापता, सामने आया ये सच<br />#lockdown #coronavirus #corona #lapata #maa-Beti #mamulivivad <br />जामो थाना क्षेत्र के कस्बे में लाकडाउन को लेकर सन्नाटा पसरा है। वही शुक्रवार को क्षेत्र की रहने वाली मां-बेटी के आत्मदाह के प्रयास के मामले को लेकर क्षेत्र छावनी में बदल गया है। जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है। केस में कांग्रेस और एआईएमआईएम नेता का नाम आने के बाद मामले ने राजनैतिक रूप ले लिया है। स्वयं अमेठी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कांग्रेस को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है।

Buy Now on CodeCanyon