Surprise Me!

‘अपराधी हैं आप’, अवैध कटाई पर फॉरेस्ट गार्ड की अफसर को फटकार वायरल

2020-07-20 30 Dailymotion

छत्तीसगढ़ के कोरबा वन मंडल से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बीट गार्ड रेंजर अपने सीनियर अधिकारी को फटकार लगाता दिख रहा है. बीट गार्ड रेंजर ने डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर को बांस की ‘अवैध’ कटाई करते रंगे हाथों पकड़ लिया था. वीडियो में बीट गार्ड रेंजर अपने अधिकारी को कहता दिखता है कि वो अधिकारी होंगे, लेकिन ये उसका एरिया है और अगर अवैध करेंगे तो वो अपराधी हैं.<br /><br />बीट गार्ड रेंजर ने अधिकारी से कहा कि ये एक रिजर्व फॉरेस्ट है, एक पत्ता नहीं हिल सकता और वो धारा 26 में कार्रवाई कर रहा है.<br /><br />आप होश में रहिए. गलत काम करोगे मेरी फील्ड में आकर. आप रेंजर होंगे, इस फील्ड का मालिक मैं हूं. अपराधी हो, अपराधी की तरह रहो, वरना चालान करूंगा तुरंत. वर्दी उतरवा दूंगा खड़े. समझ रहे हो न.   <br /><br />बीट गार्ड रेंजर ने अधिकारी से कहा <br /><br />बीट गार्ड रेंजर ने अधिकारी को डांटते हुए कहा कि थ्री स्टार लगाकर घूम रहे हैं लेकिन नियम-कानून की कोई जानकारी है या नहीं, कुछ अभी आदेश कर देंगे क्या. बीट गार्ड रेंजर ने डिप्टी रेंजर समेत 11 लोगों पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.<br /><br />चीफ कंजर्वेटर ने बीट गार्ड रेंजर के आरोप खारिज किए<br /><br />कोरबा जिले के चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट्स अनिल सोनी ने बताया कि ये मामला कटघोरा इलाके का है. सोनी का कहना है कि इलाके में कुछ लोग बांस निकाल रहे थे और उसमें मीडिया के लोगों को बुलाकर फोकस करने की कोशिश की गई. अनिल सोनी ने कहा कि पता नहीं बीट गार्ड ने मामले को किस तरह से देखा है.<br />चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट्स अनिल सोनी ने कहा कि बीट गार्ड और डिप्टी रेंजर एक ही रेंज के हैं और बीट गार्ड जूनियर है. सोनी ने बताया कि मामले में जांच चल रही है और जो लोग बांस काट रहे थे उनका बयान दर्ज कराया गया है.<br /><br />पुलिस अफसरों ने बीट गार्ड रेंजर की सराहना की<br /><br />बिलासपुर के आईजी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर लिखा कि अगर बीट गार्ड रेंजर जो कह रहा है वो सच है तो उसे वो सलाम करते हैं. साथ ही आईपीएस अफसर काबरा ने लिखा कि उन्होंने अधिकारियों से तथ्य पता करने को कहा है.

Buy Now on CodeCanyon