Surprise Me!

गोण्डाः 18 लोगो का परिवार एक साथ झोपड़ी में रहने को मजबूर

2020-07-20 9 Dailymotion

<p>गोण्डा झंझरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत बनघुसरा के मजरे मोफ़िया में 50 वर्षीय मदन मोहन शुक्ल अपने परिवार के 18 लोगों के साथ झोपड़ी में गुजर बसर करने को मजबूर है। मदन मोहन ने बताया कि पूर्व प्रधान ने आवास के नाम पर पैसे लेकर हज़म कर लिए। वही वर्तमान प्रधान ने बताया कि मदन का नाम आवास की प्रतीक्षा सूची में है। जैसे ही धनमदन के खाते में आएगा। आवास का निर्माण शुरू हो जाएगा।</p>

Buy Now on CodeCanyon