Surprise Me!

Corona वैक्सीन हुई तैयार! UAE में दुनिया का पहला फेज-3 Clinical Trial शुरू

2020-07-20 13 Dailymotion

एक और जहां दुनियाभर के वैज्ञानिक इस वायरस की खोज में लगे हैं, तो वहीं इन सबके बीच संयुक्त अरब अमीरात में दुनिया के पहले कोरोना वैक्सीन के फेज-3 क्लीनिकल ट्रायल की शुरुआत हो चुकी है। चीन में अग्रणी वैक्सीन निर्माता सिनोफार्म और दुबई स्थित G42 हेल्थकेयर की साझेदारी में इस ट्रायल को शुरू किया गया है। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक यूएई के नागरिकों और प्रवासियों सहित 15,000 पंजीकृत स्वयंसेवकों के पहले समूह को अबू धाबी के एक चिकित्सा केंद्र शेख खलीफा मेडिकल सिटी में वैक्सीन दी गई। वहीं बीजिंग स्थित वैक्सीन विशेषज्ञ ताओ लीना ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि आमतौर पर संक्रमण की अधिक घटनाओं वाले क्षेत्रों में वैक्सीन के प्रभावों को देखने के लिए क्लीनिकल ट्रायल जल्दी होता है।<br /><br />#UAE #CoronaVaccine #Sinofarm

Buy Now on CodeCanyon