Surprise Me!

साँवेर उपचुनाव में कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी गुड्डू कोरोना संक्रमित

2020-07-20 161 Dailymotion

<p>मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही हैं और अब शहर का आंकड़ा 6 हज़ार को पार कर 6155 पहुँच चुका है। रविवार रात को 120 नए मरीज सामने आए, जबकि तीन की मौत हुई है। नए मरीजों में कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 59 वर्षीय गुड्डू को हल्की सर्दी, खांसी होने के बाद जांच कराई गयी, फ़िलहाल बॉम्बे हॉस्पिटल में उनका इलाज़ जारी है। गुड्डू के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग का अमला अब उनके संपर्क में आये लोगो के साथ ही परिवार के सदस्यों की जांच करने की तैयारी में है। प्रदेश में 26 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस के लिए गुड्डू साँवेर से संभावित प्रत्याशियों है और इन दिनों चुनावी तैयारियो के सिलसिले में लगातार दौरे और कई बैठके भी की है। भाजपा के जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के सामने कांग्रेस गुड्डू को खड़े करने की तैयारी में है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने गुड्डू के पॉजिटिव आने की पुष्टि की है और बताया है कि वो डायबिटीज रोगी है। फ़िलहाल गुड्डू की हालत स्थिर बताई गयी है। </p>

Buy Now on CodeCanyon