Surprise Me!

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की दोषी नलिनी ने जेल में की आत्महत्या की कोशिश

2020-07-21 141 Dailymotion

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) की हत्या की दोषी नलिनी श्रीहरन (Nalini Sriharan) ने सोमवार रात आत्महत्या (Suicide) की कोशिश की है. इस बात की पुष्टि नलिनी के वकील पुगालेंथी ने की है. नलिनी पिछले 29 साल से जेल में बंद है. वकील के मुताबिक 29 साल में पहली बार नलिनी ने जेल के भीतर आत्महत्या की कोशिश की है. वकील के मुताबिक नलिनी का जेल के भीतर दूसरे कैदी से झगड़ा हुआ था. <br />#NaliniSriharan #RajeevGandhi #Suicide

Buy Now on CodeCanyon