Surprise Me!

इंदौर में 2 दिन के साप्ताहिक कर्फ्यू का निर्णय लेगी आपदा प्रबंधन समिति- सांसद शंकर लालवानी

2020-07-21 197 Dailymotion

<p>इंदौर में जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए जहां बदनावर के पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत ने अपनी नाराजगी जाहिर की है, वही इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने जिला प्रशासन की कवायद को सही ठहराया है। लालवानी का कहना है कि इंदौर में मुख्य मार्गों पर कई ठेला संचालक भीड़ लगाकर व्यापार कर रहे हैं, जिसकी वजह से शहर में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ चुका है। इस खतरे को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने ठेला संचालकों को मुख्य मार्गों के बजाय गलियों में घूम घूम कर व्यापार करने की अनुमति दी है जो कि सही है। वही प्रदेश मे अत्यधिक संक्रमित जिलों में 2 दिन के कर्फ्यू लगाए जाने पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर में आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों की बैठक के बाद इस मामले पर निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि इंदौर में बीते 1 सप्ताह से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जिला प्रशासन संक्रमित मरीजों की संख्या कम करने के उद्देश्य से जहां बाजार को लेफ्ट राइट पैटर्न पर खुलवा रहा है, वही अब मुख्य मार्गों पर भीड़ को कम करने के लिए ठेला संचालकों को भी गलियों में घूम कर व्यापार करने की समझाईश दे चुका है। प्रशासन के आदेश की अवहेलना करने पर ठेला चालकों का सामान ठेले सहित जप्त किए जाने के निर्देश भी निगम कर्मचारियों को दिए जा चुके हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon