चीज़ कॉर्न पुलाव की सामग्री:<br />चावल १ कटोरी <br />किसा हुआ गोबी १ कटोरी <br />बेबी कॉर्न १ कटोरी <br />शिमला मिर्च आधा कटोरी <br />कटा हुआ प्याज एक कटोरी <br />आवश्यकतानुसार: <br /> टोमॅटो सॉस <br /> घी <br /> हरा धनिया <br /> चीज़ <br /> नमक<br /> शक्कर <br /> काली मिर्च पाउडर <br /><br /><br />चीज़ कॉर्न पुलाव की विधि:<br />सबसे पहले एक कटोरी चावल में दो कटोरी पानी डालके पका लें और चावल ठंडा होने दें <br />बेबी कॉर्न और शिमला मिर्च को लंबा लंबा काट लें <br />गॅस चालू करें <br />एक कढ़ाई में घी डालें और घी गरम होने दें <br />अब उसमे बेबी कॉर्न डालें और सुनहरा होने तक भून लें <br />और एक प्लेट में निकाल लें<br />बचे हुए घी में प्याज डाल के धिमी आंच पर सुनहरा लाल भून लें <br />अब उसमे गोबी और शिमला मिर्च डालें और अच्छेसे भून लें <br />अब उसमे पके हुए चावल डालें <br />नमक शक्कर और काली मिर्च पाउडर डालें <br />सारे मिश्रण को अच्छेसे मिक्स कर लें<br />अब उसमें चीज़ डालें (अपनी पसंदानुसार) और अच्छेसे मिक्स कर लें<br />गॅस बंद करें और पुलाव एक प्लेट में निकाले <br />परोसते समय उसमें हरा धनिया, चीज़, टोमॅटो सॉस और फ्राई किए हुए बेबी कॉर्न डालें <br /><br /><br /><br />Audio Music: Life of Riley by Kevin MacLeod is licensed under a Creative Commons Attribution license (https://creativecommons.org/licenses/by/4.0/) <br />Source: http://incompetech.com/music/royalty-free/index.html?isrc=USUAN1400054 <br />Artist: http://incompetech.com/