Surprise Me!

सेक्युलरिज्म को और फर्जी सेक्युलरिज्म को लेकर आमने सामने आए आशुतोष और संबित पात्रा

2020-07-21 18 Dailymotion

5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भव्य राम मंदिर की आधार शिला रखेंगे. शिलान्यास की तारीखों का ऐलान होते ही खुद को सेक्युलर कहने वाले खेमे की नई-नई चाल सामने आ रही है. कांग्रेस पार्टी में भी भगवान राम की शरण में जाने की मांग उठने लगी है. कई लोगों को यह दिखने लगा है कि आखिर कोरोना के वक्त यह क्यों किया जा रहा है. इस देश के प्रधानमंत्री, कैबिनेट राष्ट्रपति और देश की ज्यूडिशरी अगर कहती है कि वो सेक्यूलर नहीं है तो मैं मान लूंगा कि कोई सेक्युलर गैंग है. जिसके जवाब में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि वह फर्जी सेक्युलर नहीं हैं. जिसमें हिंदुओं को गाली और मुस्लिमों को ताली दी जाती है. <br />#RamMandir_Vs_SecularGang #DeshKiBahas #DeepakChaurasiya

Buy Now on CodeCanyon