Surprise Me!

घेवर के भाव सुनकर क्या बोला आम आदमी, देखिए सुधाकर सोनी का कार्टून

2020-07-21 253 Dailymotion

महिलाओं के अखंड सुहाग का प्रतीक हरियाली तीज पर्व गुरुवार को राजस्थान में पारंपरिक रूप से मनाया जाएगा. इससे एक दिन पहले बुधवार को सिंजारा पर्व मनाया जाएगा .सिंजारा के दिन सुहागिनें और नवविवाहिताएं हाथों में मेहंदी रचाएंगी. सिंजारा पर जिन युवतियों की सगाई होती है, उनके ससुराल से कपड़े और मिठाइयां आती हैं हरियाली तीज राजस्थान का एक बड़ा पर्व है. इस दिन जयपुर शहर में तीज माता की सवारी निकलती है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण यह सवारी नहीं निकलेगी. तीज और सिंजारा को देखते हुए बाजारों में खरीदारी शुरू हो गई है. मिठाइयों की दुकान पर घेवर बिकनी शुरू हो गई है, लेकिन महंगाई ने इस पर्व की खुशियों को फीका कर दिया है . एक आम आदमी जब मिठाई की दुकान पर घेवर के भाव पूछता है तो उसे यूं लगता है ,मानो दुकानदार ने घेवर के नहीं ,जेवर के भाव बता दिये हों. देखिए महंगाई से त्रस्त आम आदमी की पीड़ा को दर्शाता यह कार्टून

Buy Now on CodeCanyon