Surprise Me!

खातेगांव, कन्नौद, सतवास को संयुक्त जिला बनाने को लेकर नेमावर में पत्रकारों की बैठक

2020-07-22 10 Dailymotion

<p>मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी मां नर्मदा के नाभि स्थल नेमावर के विश्राम ग्रह पर खातेगांव, कन्नौद ,सतवास, हरण गांव ,जियागांव, तहसील क्षेत्र के पत्रकार साथियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से पत्रकार साथियों ने निर्णय किया कि राज्य शासन को भेजे जाने वाले प्रस्ताव में खातेगांव, कन्नौद, सतवास को संयुक्त रुप से जिला बनाने की बात रखी जावे। जिसमें खातेगांव में जिला कलेक्टर, कन्नौद में एसपी कार्यालय, तथा सतवास में जिला पंचायत कार्यालय बनाने का प्रस्ताव रखा जाए। सभी पत्रकार साथियों ने नर्मदा तट पर संकल्प लिया कि इसी भावना से अब आगे बढ़ा जाए, अब किसी भी तरह से सामंजस में कमी नहीं आवे, अभियान के अगले चरण में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करने के लिए शीघ्र ही एक बैठक का आयोजन सतवास में किया जाएगा। </p>

Buy Now on CodeCanyon