Surprise Me!

युवाओं को रोजगार देने वाला बनाया जाए .राज्यपाल

2020-07-22 42 Dailymotion

युवा कृषि में करें नवाचार<br />गांवों से न करें पलायन<br />गांवों से शहरों की ओर से पलायन रोका जाए<br />राज्यपाल मिश्र राजभवन से वीडियो कॉफ्रेन्स के माध्यम से वेबिनार को सम्बोधित किया<br />श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर में हुई वेबिनार<br />संविधान उद्यान और कन्या छात्रावास का ऑनलाइन शिलान्यास किया<br /> राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कहा है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवाओं को रोजगार देने वाला बनाना होगा। उन्होंने कहा कि कृषि में नवाचार के बहुतेरे अवसर हैं। युवाओं को अपने गांव में ही रह कर कृषि के क्षेत्र में नवाचार करने होंगे। ऐसे स्टार्टअप शुरू करने होंगे, जिनसे ना केवल स्टार्टअप शुरू करने वाले युवा को बल्कि गांव में ही अन्य लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा। इससे गांवों से शहरों की और पलायन रुकेगा। कृषि ऐसा क्षेत्र है, जिसमें कार्य प्रारम्भ करके युवा सेवा प्रदाता बन सकतें।

Buy Now on CodeCanyon