Surprise Me!

अम्बेडकरनगर- असहाय पीड़ित दर दर भटकने पर मजबूर

2020-07-23 10 Dailymotion

<p>अम्बेडकरनगर के आलापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा उमरी भवानीपुर में राजस्व विभाग से संबंधित आलाधिकारियो के आदेशों का मजाक उड़ता साफ दिख रहा है। मामला यह 2018 से एक चकरोड का चल रहा है। लेकिन अभी तक पूर्ण रूप से नही बन पाया है पीड़ित विश्वनाथ पिता स्व.सभाजीत ने बताया कि (7) सात बार पैमाइस का आदेश भी हुआ है। लेकिन बिपक्षी किसी के आदेश को नही मानता है। 1 करोड को लेकर कुछ ग्रामीण सहित प्रधान प्रतिनिधि से पूछने पर बताया कि यहां के उपजिलाधिकारी भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon