Surprise Me!

दो पक्षों में चटकी लाठियां, एक व्यक्ति के सर में आयी गंभीर चोटें

2020-07-24 6 Dailymotion

<p>फतेहपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां पर दो पक्षों में खूब लाठियां चटकी हैं। जिसमें एक वृद्ध को बुरी तरीके से लहूलुहान कर दिया गया है। आपको बता दें कि पूरा मामला फतेहपुर जनपद के किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मडौली गांव का है। जहां पर गुरुवार की सुबह किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले को ठंडा करवा दिया लेकिन शाम करीब 7:00 बजे के आसपास मामले ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया और मामला गरमाने लगा। इसके बाद दोनों पक्षों में फिर विवाद शुरू हो गया। जिस पर दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे चलने लगे जिसमें एक वृद्ध को बुरी तरीके से घायल कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि मंडौली गांव निवासी झुंडी केवट के ऊपर रघुनाथ केवट व उसके पुत्र हीरालाल व रामअवतार ने लाठी-डंडों से वार कर दिया और झुंडी केवट को बुरी तरीके से मारकर लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी मौके पर पहुंची डायल 112 ने मामले को ठंडा करवाया और घायल को 108 एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए भिजवाया है। </p>

Buy Now on CodeCanyon