Surprise Me!

आज से हुई मनसा महादेव व्रत की हुई शुरुआत

2020-07-24 51 Dailymotion

<p>आज मनसा महादेव व्रत की हुई शुरुआत। मध्य प्रदेश के धार जिले के सरदारपुर तहसील में कोरोना संक्रमण के चलते लोगों ने घरों में ही व्रत कि क्रियाओं को किया। राजगढ़ अति प्राचीन माताजी मंदिर पर ज्योतिषाचार्य पुरुषोत्तम भारद्वाज द्वारा लोगों को ऑडियो क्लिप के माध्यम से घर पर व्रत धारियों को संकल्प दिलाया। वही कोरोना संक्रमण के चलते अनेक शिव मंदिरों पर शासन की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनसा महादेव व्रत की शुरुआत हुई शुक्रवार अल सुबह से व्रत धारियों ने व्रत का आरंभ शुरू कर दिया वही व्रत की क्रियाओ के बाद व्रत धारियों ने शिव मंदिरों में दर्शन करते नजर आए। जहां आस्था होती है तो लोग जब कोरोना काल चल रहा है वही शिवलिंग पर पूजा व जल अर्पण का तरीका भी ढूढ लेते है। अति प्राचीन माताजी मन्दिर पर हर वर्ष मनसा महादेव व्रत धारियो की आवाज जाती रहती है इसी को देखते हुए कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर में शिवलिंग पर जल अर्पण करने के लिए एक पाइप के सहारा लिया गया जिसमें श्रद्धालु बारी-बारी से आकर जल अर्पण कर रहे थे। यह मनसा महादेव आज शुक्रवार चतुर्थी से लेकर कार्तिक मास तक चलेगा।</p>

Buy Now on CodeCanyon