Surprise Me!

दिल्ली पुलिस के सिपाही ने यूपी पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप

2020-07-25 176 Dailymotion

दनकौर से लगे हुए हरियाणा बॉर्डर पेरीफ़ेरल हाइवे पर चेकिंग के दौरान कार में बकरे लेकर घर जा रहे दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की यूपी पुलिस के दरोगा व सिपाहियों से भिड़ंत हो गई। हेड कांस्टेबल ने सिपाहियों पर मारपीट और पर्स छीनने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई है। जबकि दनकौर के थाना प्रभारी का कहना है की लापरवाही से वाहन चलाने व सीट बेल्ट न पहनने पर ड्यूटी पर तैनात दरोगा द्वारा चालक का चालान किया गया। चालक द्वारा स्वयं को दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल बताते हुए पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही विरोध किया गया व पुलिस के साथ बहस भी की। हाथापाई जैसी कोई बात नही हुई। विधिक कार्यवाही करने के उपरांत चालक को जाने दिया गया।<br /><br /><br /><br />दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात फिरोज अहमद निवासी मुरादनगर, जेवर के एक गांव से एक कार में बकरे लेकर यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए अपने घर जा रहे थे। हरियाणा बॉर्डर पेरीफ़ेरल हाइवे पर दनकौर पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान दनकौर पुलिस ने रोककर पूछताछ की। फिरोज अहमद का आरोप है कि हेड कांस्टेबल ने ड्यूटी पर तैनात दरोगा राम किशोर और सिपाही से बदतमीजी की। और कहा की वह जानवरो की तस्करी कर रहा है उसके साथ मारपीट उसका पर्स छीन लिया, पर्स मे ड्र्विंग लाइसेन्स एटीएम कार्ड और 15 हज़ार रुपए थे। इसके बाद फिरोज ने अपने वकील भाई के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मामले की शिकायत की।

Buy Now on CodeCanyon