Surprise Me!

प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने की युवक की हत्या, दोनों गिरफ्तार

2020-07-25 20 Dailymotion

<p>उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की मोहल्ला भाटान निवासी कि पिछले दिनों किरतपुर में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक के पास से एक आधार कार्ड मिला जिसमें उसकी पहचान शारिक निवासी मोहल्ला भाटान के रूप में हुई थी। जिसके बाद परिजनों ने हत्या की तहरीर देते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसके चलते पुलिस ने दो आरोपियों को मोतीचूर के गेट के पास से आला कत्ल सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मृतक शारिक उर्फ शेट्ट मुस्कान के साथ प्रेम प्रसंग का मामला था और शेट्टी नशे का आदि था जिस पर थाना कोतवाली शहर में कई मुकदमे दर्ज है और कई बार जेल भी जा चुका था। नितेश शेट्टी के जेल जाने के बाद मुस्कान ने आने से संबंध बना लिए थे। मृतक के नाम बिजनौर में एक प्लॉट था जो उसने अपनी प्रेमिका मुस्कान के नाम करा के शपथ पत्र देकर उसके नाम कराया था जिसमें शारिक के साथ कोई अनहोनी होने पर उसकी प्रेमिका मुस्कान उस प्लॉट के मालिक हो जाए और बेचने का हक भी होगा। इसी के चलते अनस ने मुस्कान के कहने पर शेट्टी की हत्या कर दी और दोनों ने बाद में यह प्लान बना लिया था कि दोनों साथ रहेंगे। एसपी सिटी ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया दोनों को जेल भेजा गया है। </p>

Buy Now on CodeCanyon