Surprise Me!

एक साथ 98 कोरोना पॉजेटिव केस निकलने से शाहजहांपुर में मचा हड़कंप

2020-07-26 10 Dailymotion

<p>उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में कोरोना बम फूटा है। जहां जनपद के अलग 2 तहसीलों क्षेत्रों से टोटल 98 केस सामने आए हैं। इसके बाद टोटल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 659 हो गई है, जिसमें से 349 एक्टिव तथा 308 मरीज स्वस्थ होकर उनकी घर वापसी हो चुकी हैं। डीएम इन्द्रविक्रम सिंह ने सभी से अपील की है। कि घर पर रहे और सुरक्षित रहें ज्यादा जरूरी हो तभी बाहर निकले मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें ।</p>

Buy Now on CodeCanyon