Surprise Me!

बिना मास्क के घूमने पर पुलिस ने पकड़ा तो युवक ने मुंह पर बांधा पत्नी का पेटीकोट

2020-07-26 300 Dailymotion

<p>मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। लोगों से लगातार अपील की जा रहा है कि मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें लेकिन इसके उलट लोग बिल्कुल भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। लोगों में कोरोना का डर नहीं है बल्कि पुलिसिया कार्रवाई के डर से लोग कभी-कभार मास्क लगा लेते हैं। ताजा मामला दमोह जिले का है, जहां बांदकपुर कस्बे में अब पुलिस लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सड़कों पर उतरी है। इसी दौरान एक युवक बिना मास्क के बाजार में खरीदारी करते दिखा। पुलिस ने युवक से जैसे ही बिना मास्क के घूमने पर जुर्माने की बात कही तो उसने अपने बैग में से पत्नी के लिए खरीदा 'पेटीकोट' (साया) नाड़े से बांध लिया। युवक को ऐसा करते देख पुलिसकर्मी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इसका वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिख रहे पुलिसकर्मी खुद भी मास्क नहीं लगाए हुए है।</p>

Buy Now on CodeCanyon