Surprise Me!

बिग बी के एक ट्वीट ने इस कलाकार को रातो-रात बनाया स्टार, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहीं है तारीफ

2020-07-26 329 Dailymotion

<p>अमिताभ बच्चन ने शनिवार को ट्वीट करते हुए एक लड़की का शानदार सिंगिंग वीड‍ियो शेयर किया था। बिग बी ने तारीफ में कहा था कि वो बहुत ही खास प्रतिभा हैं। अमिताभ के इस ट्वीट ने आर्या धयाल को रातों रात पॉपुलर कर दिया। आभार जताते हुए आर्या ने भी एक पोस्ट किया है, आर्या ने लिखा है कि 'आपके लिए ये मेरा टोकन ऑफ लव है..., अमिताभ बच्चन सर ने मेरे गाने को शेयर किया। कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वे मेरे गाने को सुनेंगे। उन लोगों को भी बहुत धन्यवाद जिन्होंने ऐसा करने में किसी ना किसी तरह से मेरी मदद की'। आपको बता दें कि आर्या अपनी सिंगिंग की वजह से सोशल मीड‍िया पर काफी लोकप्रिय हैं। उनके वीड‍ियोज में साउथ इंड‍ियन लैंग्वेज और वेस्टर्न म्यूज‍िक का बेहतरीन कॉम्बीनेशन देखा जा सकता है।</p>

Buy Now on CodeCanyon