Surprise Me!

गाजियाबाद के बिल्‍डर विक्रम त्‍यागी का अपहरण

2020-07-26 103 Dailymotion

कानपुर और गोंडा के बाद अब गाजियाबाद में बिल्‍डर के अपहरण का मामला सामने आया है. बिल्‍डर विक्रम त्‍यागी पिछले 26 जून से गायब हैं और उनकी कार 27 जून को मुजफ्फरनगर से बरामद हुई थी. गाड़ी पर खून के निशान पाए गए. जांच में खून विक्रम त्‍यागी का ही निकला. इस मामले की जांच एसटीएफ कर रही है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है. अब बिल्‍डर के परिजनों का कहना है कि विक्रम त्‍यागी के बारे में जल्‍द सुराग नहीं लगा तो एसएसपी दफ्तर का घेराव किया जाएगा. <br />#Kidnapping #Ghaziabad #VikramTyagi #MuzaffarNagar #UPSTF

Buy Now on CodeCanyon