Surprise Me!

दिनदहाड़े युवती को मारी गोली

2020-07-26 26 Dailymotion

<p>उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार अपराध की घटनाओं को अंकुश लगाने के लिए लाख कोशिश कर रही है लेकिन जनपद इटावा में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है। वहीं रविवार को दिनदहाड़े बकरी चरा रही एक युवती के बाइक सवार दबंगों ने गोली मार दी, जिसके बाद आनन-फानन में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर युवती का उपचार किया जा रहा है। इटावा जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 के सर्विस रोड के पास एक युवती बकरी चराने गई थी। तभी रास्ते में एक बाइक पर सवार दो युवक आए जिसके बाद एक युवक ने युवती के गोली मार दी। जिसके बाद युवती घायल हो गई और दबंग मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर युवती की हालत गंभीर होने पर युवती को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्र अधिकारी ने घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी करने को लेकर टीम को गठित कर दिया गया है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रामयश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।</p>

Buy Now on CodeCanyon