Surprise Me!

फ्रांस से भारत के लिए रवाना हुए पांच राफेल विमान, 29 जुलाई को अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे विमान

2020-07-27 1 Dailymotion

<p>भारतीय वायुसेना के सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए पांच राफेल फाइटर जेट ने फ्रांस से उड़ान भर दी है। इन पांचों फाइटर प्लेन को सात भारतीय पायलट उड़ाकर हरियाणा के अंबाला एयरबेस ला रहे हैं। बताया जा रहा है कि पांचों राफेल विमान 7364 किलोमीटर की हवाई दूरी तय करके 29 जुलाई की सुबह भारत पहुंचेंगे। भारत ने फ्रांस से 36 राफेल विमान खरीदने की डील की है, जिसमें से पांच विमान की डिलीवरी दी जा रही है। फ्रांस से भारत आते समय पांचों फाइटर प्लेन 28 जुलाई को रीफ्यूलिंग के लिए संयुक्त अरब अमीरात के अल धाफरा एयरबेस पर रुकेंगे। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते इन पांचों विमानों की तैनाती चीन सीमा विवाद के मद्देनजर की जाएगी। अब तक वायुसेना के 12 लड़ाकू पायलटों ने फ्रांस में राफेल लड़ाकू जेट पर अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। कुछ और अपने प्रशिक्षण के उन्नत चरण में हैं। </p>

Buy Now on CodeCanyon