Surprise Me!

निर्माण कार्य अधर में लटकने से दुकानदार परेशान, किया प्रदर्शन

2020-07-27 17 Dailymotion

<p>शामली के कांधला कस्बे के दिल्ली बस अड्डे का निर्माण कार्य कई माह से अधर में लटका होने से स्थानीय दुकानदारों ने भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को दुकानदारों ने प्रदर्शन कर उच्च अधिकारियों से शिकायत कर निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है। सोमवार को कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड के दुकानदारों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि कई माह से दिल्ली सहारनपुर हाइवे का निर्माण कार्य चल रहा है। कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर  निर्माण कार्य के चलते दुकानदारों के बाहर पहले तो नाला निर्माण कार्य हुआ उसके बाद सड़क उखाड़ दी गई। जिसके चलते दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट बना हुआ है। सड़क निर्माण पूरा न होने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों ने ठेकेदारों द्वारा धीमी गति से कार्य करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर उच्च अधिकारियों से शिकायत कर निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग की है। इस दौरान प्रदर्शन करने में वसीम साजिद सादिक मुन्ना सहित कई दुकानदार मौजूद रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon