Surprise Me!

मंडी में चना बेच घाटा उठा रहे किसान, प्रति क्विंटल हो रहा है हजार रुपए का नुकसान

2020-07-27 127 Dailymotion

<br />20.70 लाख टन चने की खरीद बाकी<br />न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के 880.96 करोड़ रुपए भी नहीं मिले<br /><br />समर्थन मूल्य पर चने की २५ फीसदी से अधिक खरीद किए जाने पर लगे प्रतिबंध का खामियाजा प्रदेश के किसानों को उठाना पड़ रहा है। खरीद पर रोक होने के कारण किसान उन्हें बाजार और मंडियों में बेचने पर मजबूर हैं जिससे उन्हें एक हजार से १२०० रुपए प्रति क्विंटल की दर से नुकसान उठाना पड़ रहा है। आपको बता दें कि 25 फीसदी तक की स्वीकृत सीमा के तहत प्रदेश के 2 लाख 95 हजार 546 किसान पंजीकृत हैं लेकिन इनमें से 58 हजार 315 किसानों एेसे हैं जिनसे चने की खरीद ही नहीं की गई और इससे पहले ही खरीद प्रक्रिया को बंद कर दिया गया।

Buy Now on CodeCanyon