मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम का ऐलान कर दिया है <br />विद्यार्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट और ऐप पर देख सकते हैं <br />विद्यार्थी mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के अलावा MPBSE मोबाइल ऐप पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं <br />इस वर्ष नियमित विद्यार्थियों का सफलता प्रतिशत 68.81 प्रतिशत रहा। <br />परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारी। <br />रीवा की खुशी सिंह ने किया टॉप किया है, उन्हें 500 में से 486 अंक प्राप्त हुए हैं। <br />12वीं की परीक्षा में 8 लाख से भी अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे।