Surprise Me!

देश की शक्ति, शान, सतर्कता, बुद्धि तथा धीरज का प्रतीक है बाघ

2020-07-29 51 Dailymotion

विश्व बाघ दिवस आज<br /><br />देश में बढ़ रही है बाघों की संख्या<br />दुनिया के लिए आदर्श बना भारत<br />देश की शक्ति, शान, सतर्कता, बुद्धि तथा धीरज के प्रतीक बाघों के संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए हर साल 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है। नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बाघों की संख्या 2967 पहुंच गई है। यानी 2014 के मुकाबले बाघों की संख्या में 741 बढ़ोतरी हुई है। देश में बाघों के संरक्षण के लिए किए गए प्रयासों की सफलता के बाद अब हमारा देश दुनिया के दूसरे देशों की भी बाघों के संरक्षण में मदद करेगा।

Buy Now on CodeCanyon