Surprise Me!

पूर्व मंत्री ने दी मंत्री सिलावट को चेतावनी, कहा नाको चने चबवाएगी भाजपा

2020-07-29 158 Dailymotion

<p>मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के उस बयान पर पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने पलटवार किया है, जिसमें मंत्री सिलावट की जुबान फिसल गई थी औऱ उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री बता दिया था। पलटवार करते हुए सज्जन वर्मा ने कहा कि मंत्री तुलसी सिलावट के मुंह पर वही बात आ गई है जो उनके मन में थी। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में मुख्यमंत्री बनने के लिए ही गए थे। सिलावट के बयान पर कटाक्ष करते हुए वर्मा ने कहा कि यदि सिंधिया मुख्यमंत्री और सिलावट उपमुख्यमंत्री बनेगे तो भाजपा वाले क्या भजन कीर्तन करेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज कुछ दिन के लिए अस्पताल में क्या भर्ती हुए तुलसी सिलावट सिंधिया को मुख्यमंत्री बताने लगे है।वही मंत्री तुलसी सिलावट को चेतावनी देते हुए पूर्व मंत्री वर्मा ने कहा कि कुछ समय रुको, यह बीजेपी है, नाकों चने चबवाएगी।गौरतलब है कि साँवेर में चुनावी चौपाल को सम्बोधित करते हुए हाल ही में मंत्री तुलसी सिलावट का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें भाषण के दौरान वे ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री कहते नजर आ रहे थे।</p>

Buy Now on CodeCanyon