Surprise Me!

मुंबई में ही जांच क्‍यों चाहती हैं रिया चक्रबर्ती : वकील विकास सिंह

2020-07-29 4 Dailymotion

क्या एक्टर सुशांत को प्यार के बदले मिल रहा था धोखा? एक्टर सुशांत केस में बॉलीवुड में गैंग की जांच होनी चाहिए. क्या सुशांत सिंह राजपूत के पैसों पर था रिया चक्रवती का कंट्रोल? इस मुद्दे पर सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों के वकील विकास सिंह ने कहा, रिया चक्रवर्ती को ये पूरा विश्वास है कि वह मुंबई पुलिस के संरक्षण में पूरी तरह से सुरक्षित हैं. अभी तक रिया ने सीबीआई जांच की मांग की थी, अब जब पटना में एफआईआर हो गई है तो मुंबई में जांच क्यों चाहती हैं. रिया का यह स्टैंड बताता है कि कुछ गड़बड़ है. जो सिस्टम हमारे यहां है वो जांच एफआईआर के बाद से शुरू होती है.

Buy Now on CodeCanyon