Surprise Me!

किसी को भी याद दिलाना कि तुम बीमार हो, खतरनाक होता है: डॉ. दीपक

2020-07-29 8 Dailymotion

बॉलीवुड में एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्‍महत्‍या और उनकी उस समय की मानसिक स्‍थिति के बारे में मनोचिकित्सक डॉ. दीपक रहेजा ने कहा, आज के युग में क्लीनिकल डिप्रेशन का इलाज नहीं है ये अगर बॉलीवुड जैसी जगह पर लोग कहेंगे तो हास्यपद होगा. किसी भी मानसिक रोगी को याद दिलाना कि तुम बीमार हो, यह बहुत खतरनाक होता है. हमें बचपन से एक बात बताई जाती है कि अंधे को अंधा नहीं कहना चाहिए. किसी भी डिसेबिलटी के लिए उसे बार-बार याद नहीं दिलाना चाहिए.

Buy Now on CodeCanyon