Surprise Me!

राजस्थान: मनरेगा कार्यस्थल पर हादसा, एक साथ तीन महिला श्रमिकों की मौत

2020-07-30 2 Dailymotion

नागौर। राजस्थान के नागौर जिले के नावां उपखंड क्षेत्र के बावड़ी गांव में मनरेगा कार्य के दौरान तलाई में डूबने से दो महिलाओं व एक युवती की मौत हो गई। हादसे की चपेट में मेट गजानन्द सहित एक अन्य महिला श्रमिक बाल-बाल बच पाए हैं। उनकी स्थिति गंभीर है। उन्हें मारोठ के सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एसडीएम ब्रह्मलाल ने बताया कि मनरेगा कार्य सम्पन्न होने के बाद महिला श्रमिक रतनी फावड़ा धोने के लिए पानी में उतरी। इस दौरान चिकनी मिट्टी में फंसकर डूबने लगी तो दूसरी महिला श्रमिक फूली देवी, सुरज्ञान और चंदा के साथ मेट गजानन्द ने उसे बचाने का प्रयास किया।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon