Surprise Me!

उरी सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित मधुरिमा की नई सीरिज अवरोध

2020-07-30 1 Dailymotion

अवरोधः द सीज़ विदइन नाम की इस वेब सीरीज़ में सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ी एक अनटोल्ड स्टोरी बताई जाएगी। इस वेब सीरीज़ के ट्रेलर की शुरूआत नीरज कबि की आवाज़ में एक नरेशन के साथ होती है। वो कहते हैं कि इतिहास रातों-रात रचा नहीं जाता और उसके कई पहलू हम तक पहुंच नहीं पाते। उरी सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में हर हिंदुस्तानी जानता है। उसके पीछे की असली कहानी, हिंदुस्तान को जानना अब भी बाकी है। <br /> <br /> <br />राज आचार्य अवरोध के निर्देशक हैं जिसमें अमित साध मेजर टैंगो की भूमिका में हैं। मेजर टैंगो 35 वर्षीय रियल-लाइफ हीरो का ऑनलाइन संस्करण है, जो पूरे मिशन का नेतृत्व करते हैं और उनका साथ देने के लिए दर्शन कुमार, पवैल गुलाटी, नीरज काबी, मधुरिमा तुली, अनंत महादेवन, विक्रम गोखले और आरिफ जकारिया जैसे कलाकारों की फौज खड़ी है।

Buy Now on CodeCanyon