Surprise Me!

रामलला संग बदलेगी अयोध्या के मंदिरों की तकदीर, कुछ संवरेंगी कुछ हो जाएंगी इतिहास

2020-07-30 81 Dailymotion

अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में छोटे-बड़े एक हजार से अधिक मंदिर हैं। राममंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद के बाद इनमें से दर्जनों मंदिरों के दरवाजे नहीं खुले। सालों-साल बीत गए इन मंदिरों से घंटे-घडिय़ाल की आवाज नहीं गूंजी। पूजा-पाठ बंद होने से चढ़ावा आना बंद हो गया और मंदिर जर्जर हो गए। जब जबकि रामलला मंदिर का निर्माण शुरू होने हो है तब इन मंदिरों के भी दिन भी बहुरने की उम्मीद जगी है। वहीं रामलला मंदिर के रास्ते के चौड़ीकरण की जद में आने वाले कुछ जर्जर मंदिर ढहाए भी जाएंगे। नगर निगम ने ऐसे करीब 176 मंदिरों, धर्मशालाओं और भवनों की सूची तैयार की है जिन्हें जर्जर होने की वजह से ढहा दिया जाएगा। इनमें से कुछ मंदिरों के मंहतों ने फिर से नयी मंदिर के निर्माण की संकल्पना जतायी है। इस तरह अयोध्या में मंदिरों के फिर से गुलजार होने पर यहां के 'विकास कांड' की यात्रा में चार चांद लग जाएंगे।<br />परिसर के दर्जनभर मंदिरों का होगा काया कल्प <br />राम जन्मभूमि परिसर में आधा दर्जन जर्जर मंदिर हैं। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने भी इन मंदिरों के कायाकल्प की योजना बनायी है। रामजन्मभूमि मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास बताते हैं कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के साथ शेषावतार, साक्षी गोपाल, सीता रसोई, श्रीराम जन्मस्थान, आनंद भवन, राम खजाना, बहराइच मंदिर, सुमित्रा भवन, कैकई भवन, विश्वामित्र आश्रम, मानस भवन समेत तकरीबन एक दर्जन मंदिरों को साल 2000 के कोर्ट के एक आदेश के बाद चढ़ावा मिलना बंद हो गया। श्रीराम जन्मभूमि में भी सार्वजनिक पूजा अर्चना बंद थी। इसकी वजह से इन मंदिरों में भी दान दक्षिणा मिलना बंद हो गया। इसके बाद इन मंदिरों के पुजारी अपने-अपने मंदिरों के विग्रह के साथ अन्यत्र चले गए। लंबे समय से देखरेख न होने की वजह से कई मंदिर खंडहर में तब्दील हो गए। अब राम मंदिर निर्माण शुरू होने से इन मंदिरों के भी जीर्णोद्धार की योजना बन रही है।

Buy Now on CodeCanyon