Surprise Me!

विकास दुबे कांड : शशिकांत की मां ने किया एक और खुलासा

2020-07-31 1 Dailymotion

विकास दुबे कांड : शशिकांत की मां ने किया एक और खुलासा<br />#vikashdubeykand #khulasha #sasikantmothersays <br />कानपुर देहात-कानपुर एनकाउंटर को लेकर बड़े स्तर से जांच जारी है। वहीं घटना को लेकर रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। एक बार फिर से शशिकांत की पत्नी और मां का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रही हैं कि घटना के पहले पुलिसकर्मी किस तरह उसके घर से अनाज के बोरे ले जाते थे और जब जब लॉकडाउन लगा तब से हर रोज थाने की सरकारी गाड़ी आती थी, जिसमें पुलिस वालों के लिए खाना भेजा जाता था। और रात में किस तरह पुलिसकर्मी घर में ही खाना पीना करते थे।

Buy Now on CodeCanyon